पैन कार्ड 31 मार्च 2023 से पहले जरूर करें अपडेट, वरना हो जाएगा बेकार
By Sandeep Chourey
2022-11-22, 11:34 IST
naidunia.com
ये है आखिरी तारीख
पैन को आधार से लिंक करने की कई तारीखें आगे बढ़ी हैं। CBDT ने कहा है कि 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार से लिंक जरूर करें।
किसी काम का नहीं रहेगा पैन
IT विभाग ने पैन से आधार को लिंक नहीं कराने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर PAN निष्क्रिय हो जाएगा।
लग सकता है जुर्माना
पैनकार्ड होल्डर म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम नहीं कर पाएंगे। साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी देना पड़ेगा।
ऐसे करें आधार से लिंक
ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें और क्विक लिंक्स सेक्शन में जानकारी अपडेट करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा OTP
पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भर दें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा और फिर 'Validate' पर क्लिक करें।
Richest Zodiac: इन राशि के लोगों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देव
Read More