20 फरवरी से शुरु हो रहा पंचक, भूलकर भी न करें ये काम


By Abhishek Pandey19, Feb 2023 02:17 PMnaidunia.com

शुभ मुहूर्त

किसी भी कार्य को शुरु करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त का जरूर ध्यान दिया जाता है, मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया कार्यों में सफलता अवश्य मिलती है।

पंचक

पंचांग के अनुसार, हर मास में 5 दिन ऐसे होते है जिसमें कई तरह के शुभ और मांगलिक काम करने की मनाही होती है। इन 5 दिनों के मेल को पंचक कहा जाता है।

कब होगा शुरु

पंचांग के अनुसार, 20 फरवरी को सुबह 1 बजकर 14 मिनट से शुरू हो रहे है, जो 24 फरवरी, शुक्रवार को सुबह 3 बजकर 44 मिनट पर समाप्त हो रहे हैं।

राज पंचक

सोमवार के दिन शुरू होने के कारण इसे राज पंचक कहा जाएगा। इस दौरान सरकारी काम, संपत्ति से जुड़े काम करने में सफलता हासिल होगी।

इन कार्यों की है मनाही

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक के दौरान इन कार्यों की मनाही होती है।

यम की दिशा

पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करना शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिशा को यम की दिशा माना जाता है।

न बनाएं चारपाई

मान्यता है कि पंचक के दौरान चारपाई नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि इससे किसी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

छत

पचंक के दौरान छत बनवाने के कारण घर में रहने वाले लोगों के बीच में तकरार बनी रहती है। इसके साथ ही धन हानि हो सकती है।

लकड़ी जलाने की मनाही

पंचक के दौरान धनिष्ठा नक्षत्र है, तो लकड़ी संबंधी कुछ कामों की मनाही होती है। पंचक के दौरान घास, लकड़ी इकट्ठा करने और जलाने की मनाही होती है।

गुरु उदय से इन 3 राशियों के खुलेंगे भाग्य