Astro Tips: पन्ना पहनने से नौकरी-कारोबार में मिलती है अपार सफलता


By Shailendra Kumar06, Oct 2022 06:52 PMnaidunia.com

किसे पहनना चाहिए पन्ना?

मिथुन और कन्या राशि के लोगों को पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। इसके अलावा मकर और कुंभ राशि के लोग भी पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।

पन्ना धारण करने की विधि

इसे बुधवार के दिन (रेवती नक्षत्र) सोने या चांदी की अंगूठी में, कनिष्ठा अंगुली में धारण करना चाहिए।

पन्ना धारण करने के फायदे

इस रत्न को धारण करने से किसी भी व्यक्ति को कारोबार या नौकरी में बहुत अधिक सफलता मिलने लगती है।

नौकरी और कारोबार में लाभ

कन्या राशि के लोग यदि पन्ना रत्न धारण करें तो उन्हें बिजनेस,नौकरी जैसे कार्यों में अपार सफलता मिलने लगती है।

वाणी में आएगा जादुई असर

इस रत्न को धारण करने से वाणी का प्रभाव बढ़ जाता है, बुद्धि तीव्र होती है। साथ ही पेट से जुड़ी सभी समस्याएं से राहत मिलती है।

Woman in Dreams: सपने में दिखे रोती हुई महिला, तो जानिए क्या है मतलब