Pandit Pradeep Mishra: शिव मंदिर पास न हो तो इन वृक्षों पर चढ़ाएं जल
By Prashant Pandey
2022-12-12, 15:00 IST
naidunia.com
भोलेनाथ को चढाएं जल
पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा में भगवान शिव का आशीर्वाद पाने लिए एक लोटा जल चढ़ाने को कहते हैं।
इन वृक्षों को जल अर्पित करें
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार अगर शिव मंदिर पास न हो तो आंवला, पीपल और बड़ के वृक्ष पर भी जल अर्पित कर सकते हैं।
जल चढ़ाना कभी ना छोड़ें
पंडित प्रदीप मिश्रा कथा में कहते हैं कि छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग सभी भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाना कभी ना छोड़ें।
शिवलिंग पर रखा बेलपत्र खाएं
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में बताते हैं शिवलिंग पर रखा बेलपत्र खाएं, इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा और समस्या दूर होंगी।
स्वयं कर्म करेंगे तो घटेंगे दुख
पंडित प्रदीप मिश्रा कथा में कहते हैं कि अगर आप खुद अच्छे कर्म करेंते तो आपके दुख अपने आप घटना शुरू हो जाएंगे।
चमत्कार पर भरोसा न करें
पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि अंधविश्वास और चमत्कार पर कभी भरोसा न करें, हमेशा शिवजी पर विश्वास रखें।
Chausath Yogini Temple: तांत्रिक यूनिवर्सिटी कहलाने वाले मंदिर जैसा है संसद भवन
Read More