पैनिक अटैक आने पर न घबराएं, बस अपनाएं ये 5 टिप्स


By Sahil01, Jul 2023 01:48 PMnaidunia.com

पैनिक अटैक

वर्तमान समय में पैनिक अटैक आना आम बात बन गई है। स्ट्रेस और मानसिक परेशानी का सामना करने वाले लोगों को पैनिक अटैक आने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं।

स्थिति का करें सामना

पैनिक अटैक आने के बाद आप कुछ कदम उठा सकते हैं, जिससे आप बेहद जल्द मन में शांति की भावना प्राप्त कर पाएंगे।

गहरी सांस लेना

पैनिक अटैक का अनुभव करते समय गहरी सांस लेना जरूरी है। ऐसा करने से डर और एंग्जाइटी की भावना कम हो जाती है।

माइंडफुलनेस

एक्सरसाइज माइंडफुलनेस एक्सरसाइज भी आपको पैनिक अटैक से बाहर निकालने में मददगार साबित होगी। इससे आप शारीरिक संवेदनाओं के प्रति जागरूक हो पाएंगे।

किसी वस्तु पर लगाए ध्यान

पैनिक अटैक के दौरान किसी वस्तु पर ध्यान केंद्रित करना भी एक कारगार उपाय हो सकता है। इससे घबराहट पैदा करने वाले विचारों से आपका ध्यान हट जाएगा।

ग्राउंडिंग तकनीक

पैनिक अटैक की वजह से लोग अपने परिवेश से कटा हुआ महसूस करते हैं। ग्राउंडिंग तकनीक वर्तमान समय में वापस लौटने और स्थिरता की भावना प्रदान करने में आपकी मदद कर सकती है।

खाने का रखें ध्यान

अक्सर देखने को मिलता है कि किसी भी बीमारी के चलते लोग हेल्थ का ध्यान नहीं रखते हैं। पैनिक अटैक के प्रभाव को कम करने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी होगी।

थेरेपी

गौर करने की बात है कि उपरोक्त उपाय के अलावा आप पैनिक अटैक को दूर करने के लिए थेरेपी का सहारा भी ले सकते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अचार खराब होने से कैसे बचाएं?