त्वचा में स्वाभाविक निखार लाता है पपीता, जान लें इस्तेमाल का तरीका


By Ravindra Soni2023-05-24, 00:32 ISTnaidunia.com

कई तरह से फायदेमंद

पपीता न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे हमारी त्वचा को भी कई तरह से लाभ हो सकते हैं। पपीते को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे, झुर्रियां, आंखों के नीचे कालापन समेत कई समस्याएं दूर होती हैं।

मुंहासों से दिलाए छुटकारा

कच्चे पपीता को पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर करीब 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी।

शुष्क, फटी त्वचा के लिए लाभदायक

पपीता में पपेन एंजाइम और विटामिन ए होता है, जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन हट जाती है। साथ ही शुष्क और फटी त्वचा को लाभ होता है।

झुर्रियां करे दूर

पपीते के साथ बादाम, दूध, शहद, एलोवेरा को मिक्स कर ग्राइंड कर लें। पपीते के इस फेस पैक को चेहरे पर 25-30 मिनट लगाएं, फिर साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

हाथ-पैरों का कालापन दूर करे

ब्यूटी ट्रीटमेंट के तौर पर पपीते के छिलकों का भी इस्तेमाल किया जाता है। इससे चेहरे पर निखार आता है। साथ ही हाथ-पैरों पर लगाने से कालापन दूर किया जा सकता है।

फटी एड़ियों की समस्या मिटाए

पपीते का पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने पैरों पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें। आपको फटी एड़ियों की समस्या में फायदा खुद नजर आने लगेगा।

छत्‍तीसगढ़ के 9 सबसे फेमस फूड, खाते ही आ जाएगा मजा