Parenting Tips: छोटे बच्चों को ऐसे करें हैंडल, बिल्कुल न करें ये गलतियां


By Sandeep Chourey2023-02-06, 14:35 ISTnaidunia.com

बच्चों के मन पर प्रभाव

ज्यादातर मां-बाप बच्चे की शैतानी करने पर उन्हें पीटने लगते हैं या फिर डांटने लग जाते हैं। ऐसा करने से बच्चों पर मानसिक रूप से बुरा प्रभाव पड़ता है।

प्यार से समझाएं

बच्चा जब गलती करे तो बुरी तरह से उस पर चिल्लाने और झल्लाने के बजाय उन्हें प्यार और आराम से समझाएं।

ज्यादा डांटना सही नहीं

गलती ऐसी है जिससे किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है, तो उसके लिए इस तरह से डांटना सही नहीं। इससे बच्चा अग्रेसिव हो सकता है या फिर दब्बू।

अकेले में समझाएं

गलती होने पर बच्चों को सबके सामने न डांटे। प्यार से अकेले ले जाकर समझाना। ये तरीका बहुत काम करता है। दूसरे बच्चों से कम्पेयर न करें।

गलती सुधारने का मौका दें

गलती होने पर पेरेंट्स को बच्चों को टोकने की जगह गलती सुधारने के तरीके बताने चाहिए। उनके दोस्त बनकर बातचीत करना चाहिए।

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि में इन गलतियों से रहें दूर, पूरी होगी मनोकामना