बच्चों को भूलकर भी ये बात न बताएं, होगा पछतावा


By Prakhar Pandey25, Jul 2023 12:11 PMnaidunia.com

बच्चों की परवरिश

बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए बेहद जरूरी है कि उनके माता-पिता अच्छे से देखभाल करें। क्योंकि वो अपने पेरेंट्स से काफी सीखते हैं।

पेरेंट्स की गलतियां

कई बार ऐसी गलतियां पेरेंट्स से हो जाती है जिसका सीधा असर उनके बच्चों के ऊपर पड़ता है। आईए ऐसे गलतियों को जानते हैं।

डांटने की गलती

कई बार बच्चें बिना किसी वजह के छोटी-मोटी बातों पर आहत हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें डांट लगाने के बजाय इमोशनल होकर सपोर्ट करें।

निचा दिखाना

हमेशा अपने बच्चों को यह कहने से बचना चाहिए कि तुमसे ज्यादा अच्छे तुम्हारे भाई और बहन हैं। ऐसा करने से उनका मनोबल टूटता है।

असफलता की राह

अपने बच्चों को भूलकर भी 'जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे' जैसी बात न कहें। ऐसी बात उनको हर्ट कर सकती है और वो निराश हो सकते हैं।

बच्चों के पास

अपने काम में पूरी तरह बिजी रहने के कारण भले ही मौका नहीं मिलता हो। इसके बजाय भी उन्हें कभी ये ना कहें कि तुम्हारे लिए समय नहीं है।

पर्सनल लाइफ

बच्चों के सामने गलती से भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें ना करें। यह उनके मानसिक अस्तर को प्रभावित कर सकता है।

ताना नहीं दें

कभी भी अपने बच्चों को बार बार ताना ना दें। ऐसा करने से वो चिड़चिड़ हो जाते हैं। उसके साथ ही वो जिद्दी बनने लगते हैं।

गलतियों पर टोकना

बच्चों को उनकी गलतियों पर टोकना बिल्कुल भी सही नहीं है। उनसे कभी ये ना कहें कि तुम्हारा सारा काम गलत ही होता है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

त्‍वचा को जवां रखने के लिए बढ़ाना है कोलेजन, खाएं ये 9 चीजें