बच्चे नकल करने में माहिर होते हैं। कई बार बच्चे घर के सदस्यों की भी नकल करते हैं। ऐसे में माता-पिता व अन्य बड़ों को इन बातों की सावधानी रखनी चाहिए -
अपने बच्चे के सामने किसी दूसरे का मजाक न उडाएं। अगर किसी को मजाकिया अंदाज में पुकारते हैं तो इससे बच्चे पर गलत इंप्रेशन जाएगा।
बच्चे से दोस्त की तरह पेश आए। बच्चों के साथ बॉस की तरह पेश न आएं, इससे बच्चे असहज महसूस कर सकते हैं।
माता-पिता अपने बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव न बनें। ऐसे में बच्चे असहज महसूस करने लगते हैं। हमेशा डरा हुआ महसूस करते हैं।
बच्चों के सामने न नाखून चबाएं और न ही नाक पकड़ें। अक्सर आप अपने बच्चे को ये सब न करने की सलाह देते हैं, इसके लिए खुद भी ऐसा न करें।
बच्चों की तारीफ करना बिल्कुल न भूलें। अगर बच्चे अपने काम को सही तरीके से निश्चित समय पर करते हैं, तो उनकी प्रशंसा करना बिल्कुल न भूलें।
बच्चे अपने टीचर का दिल से सम्मान करते हैं। ऐसे में बच्चों के सामने उनके टीचर्स की बुराई बिल्कुल न करें। इससे बच्चे आहत हो सकते हैं।