Parenting Tips: बच्चों के सामने ये गलतियां कभी न करें माता-पिता


By Sandeep Chourey2023-03-18, 12:21 ISTnaidunia.com

ये रखें सावधानी

बच्चे नकल करने में माहिर होते हैं। कई बार बच्चे घर के सदस्यों की भी नकल करते हैं। ऐसे में माता-पिता व अन्य बड़ों को इन बातों की सावधानी रखनी चाहिए -

किसी का मजाक न उड़ाएं

अपने बच्चे के सामने किसी दूसरे का मजाक न उडाएं। अगर किसी को मजाकिया अंदाज में पुकारते हैं तो इससे बच्चे पर गलत इंप्रेशन जाएगा।

बच्चों के दोस्त बनें

बच्चे से दोस्त की तरह पेश आए। बच्चों के साथ बॉस की तरह पेश न आएं, इससे बच्चे असहज महसूस कर सकते हैं।

ओवर प्रोटेक्टिव न बनें

माता-पिता अपने बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव न बनें। ऐसे में बच्चे असहज महसूस करने लगते हैं। हमेशा डरा हुआ महसूस करते हैं।

नाखून न चबाएं

बच्चों के सामने न नाखून चबाएं और न ही नाक पकड़ें। अक्सर आप अपने बच्चे को ये सब न करने की सलाह देते हैं, इसके लिए खुद भी ऐसा न करें।

बच्चों की तारीफ जरूर करें

बच्चों की तारीफ करना बिल्कुल न भूलें। अगर बच्चे अपने काम को सही तरीके से निश्चित समय पर करते हैं, तो उनकी प्रशंसा करना बिल्कुल न भूलें।

टीचर की बुराई न करें

बच्चे अपने टीचर का दिल से सम्मान करते हैं। ऐसे में बच्चों के सामने उनके टीचर्स की बुराई बिल्कुल न करें। इससे बच्चे आहत हो सकते हैं।

इन 5 राशियों को होता है तलाक का खतरा, जानिए क्यों