Pashupatinath Vrat Vidhi: पशुपतिनाथ व्रत के यह हैं नियम


By Prashant Pandey2022-12-14, 15:17 ISTnaidunia.com

ऐसे करें व्रत

पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पशुपतिनाथ का व्रत करने की सलाह दते हैं, जानिए क्या हैं इसके नियम।

5 सोमवार का व्रत

पशुपतिनाथ का व्रत पांच सोमवार को किया जाता है, इसे किसी भी सोमवार से शुरू कर सकते हैं।

सुबह शिवजी का अभिषेक

पशुपतिनाथ के व्रत में सुबह मंदिर में शिवजी का अभिषेक करें, शाम को उसी थाली को घर में लाकर रखें।

शाम को 5 दिए जलाएं

पशुपतिनाथ व्रत में शाम को मंदिर में भगवान शिव के सामने 5 दिए जलाएं और प्रसाद भी अर्पित कर उसके तीन हिस्से कर दो मंदिर में रखें।

लौटते समय दरवाजे पर रखें दिया

पशुपतिनाथ व्रत में शाम को मंदिर से लौटते समय एक दिया घर के दरवाजे पर रख दें और शिवजी का ध्यान कर मनोकामना की पूर्ति करने की प्रार्थना करें।

पांच सोमवार के बाद करें उद्यापन

पशुपतिनाथ व्रत को पांच सोमवार तक करने के बाद उद्यापन करने के बाद ही इसे बंद करें। इस बात का ध्यान अवश्य रखें।

Shanidev Morena: मुरैना में हैं त्रेतायुग के शनिदेव