इस मूलांक के लोग होते हैं अंबानी जैसे सफल बिजनेसमैन


By Arbaaj06, Mar 2024 01:14 PMnaidunia.com

अंक शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक शास्त्र भी होता है। किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्मतिथि से होता है। जन्मतिथि के आधार पर मूलांक निकला जाता है।

सफल बिजनेसमैन

अंक शास्त्र के में मूलांक 9 तक होते है। इन में से एक मूलांक के जातक बिजनेस में काफी हद तक सफल रहते है। आइए जानते हैं किस मूलांक के लोग बिजनेस में अंबानी की तरह होते है।

मूलांक 9

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 के जातक बिजनेस में अंबानी की तरह सफल होते है। जिसके पीछे कुछ कारण होते है।

मंगल का प्रभाव

मूलांक 9 वाले लोगों पर मंगल का विशेष प्रभाव माना जाता है इसलिए यह लोग बिजनेस में काफी सफल बनते है।

होते है भाग्यशाली

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 के जातक बेहद ही भाग्यशाली माने जाते है। उनकी किस्मत हमेशा उनका साथ देती है।

लीडरशिप में बेहतर

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 के जातक लीडरशिप में माहिर होते है। बिजनेस में सफल होने के लिए एक मजबूत लीडरशिप जरूरी होती है।

रिस्क लेने वाले

इस सफल बिजनेसमैन वहीं बनता है, जो रिस्क लेने वाला होता है। मूलांक 9 वाले लोग रिस्क लेने में काफी आगे होते है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

मूलांक 9 वाले लोग बिजनेस में सफल होते है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गुल्लक इस दिशा में रखें, बन जाएंगे अमीर