परिवार के दुलारे होते हैं इस मूलांक के लोग


By Ayushi Singh12, Sep 2024 02:39 PMnaidunia.com

अंक ज्योतिष की मदद से हम किसी भी इंसान के बारे में आसानी से जान सकते हैं और उसके भविष्य, व्यक्तित्व के बारे में पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर के लोगों के दुलारे होते हैं इस मूलांक के लोग-

मूलांक 7

जिन लोगों का मूलांक 7 है, ऐसे लोग अपने परिवार के लाडले होते हैं। इन लोगों को परिवार की तरफ से खूब प्यार मिलता है।

मिलती है सफलता

इस मूलांक के लोगों को जीवन में जल्दी सफलता हासिल होती है और जीवन में काफी तरक्की करते हैं।  

होते हैं लकी

इस मूलांक के लोग अपने परिवार के लिए काफी लकी होती है। इससे परिवार के जरुरी कामों में मदद मिलती है।

होते हैं पढ़ाकू

इस मूलांक के लोग बचपन से ही पढ़ाई में तेज होते हैं और जीवन में आगे चलकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।

कमाते हैं पैसा

इस मूलांक के लोगों का करियर शानदार होता है और जिस क्षेत्र में जाते हैं, वहां काफी नाम कमाते हैं। साथ ही, पैसों की बरसात भी होती है।

नहीं करते दिखावा

यह लोग प्यार में किसी प्रकार का दिखावा नहीं करते हैं। यह लोग प्यार के संबंध को पूरे दिल से निभाते हैं।

मूलांक 7 के लोग परिवार के दुलारे होते हैं । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इलायची की पोटली मेन गेट पर लटकाने से क्या होता है?