धार्मिक मान्यता के मुताबिक, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी वास करती हैं। तुलसी की माला धारण करने से भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं।
तुलसी माला धारण करने के कुछ नियम धार्मिक ग्रंथों में बताए गए हैं। इनका पालन न करने पर आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुछ लोगों को भूलकर भी तुलसी माला धारण नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से नियमों का उल्लंघन होता है।
ज्योतिष में कहा गया है कि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान तुलसी माला धारण करने से बचना चाहिए। विशेषकर प्रथम तिमाही में इसे भूलकर भी न पहनें।
मांस और मदिरा का सेवन करने वाले लोग भी तुलसी माला धारण करने से बचें। इस बात को फॉलो न करने पर आपको नुकसान हो सकता है।
तुलसी माला को तुलसी के पौधे की तरह ही पवित्र माना जाता है। इस वजह से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान तुलसी माला न पहनने की सलाह दी जाती है।
ज्योतिष में कहा गया है कि अगर आप अपने मन में अशुद्ध विचार रखते हैं तो तुलसी माला को न पहनें। इतना ही नहीं, तुलसी की माला को धारण करने वालों को झूठ भी नहीं बोलना चाहिए।
तुलसी की माला धारण करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा, शनि के दुष्प्रभाव को कम करने में भी तुलसी की माला को धारण किया जाता है।