कायर कहलाते हैं इन जगहों पर चुप रहने वाले लोग


By Ritesh Mishra21, Jan 2025 08:30 AMnaidunia.com

कुछ जगहों पर शांत रहना समझदारी का गुण माना जाता है। वहीं, कुछ जगहों पर चुप रहना कायरता कहलाती है।

कहां ना रहे चुप?

आज हम इस लेख में जानेंगे किन जगहों पर इंसान को चुप नहीं रहना चाहिए। वहां पर चुप रहना कायरता कहलाती है।

अन्याय होने पर ना रहें चुप

अगर कहीं अन्याय हो रहा है और उसे देखते हुए कोई आवाज खुलकर नहीं उठा रहे हैं, तो ऐसे लोग कायरता की श्रेणी आते हैं।

गलत काम पर आवाज न उठाना

अगर कोई व्यक्ति गलत काम को देखते हुए उसके खिलाफ आवाज न उठाएं। तो ऐसे लोगों को कायरता की श्रेणी में रखा जाता है।

अपमान का सामना

यदि कोई व्यक्ति आपका अपमान करे या आपके अधिकारों का उल्लंघन करे और आप प्रतिक्रिया न दें। खुद के लिए खड़ा होना साहसी व्यक्ति की पहचान होती है।

स्वाभिमान और आत्मसम्मान

जब कोई व्यक्ति आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है और आप इसे सहन कर लेते हैं। अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना साहसी व्यक्ति की पहचान होती है।

दूसरों की मदद न करना

जब किसी को आपकी मदद की जरूरत हो और आप वहां चुप रहे, तो कायरता की श्रेणी में आता है।

सच की रक्षा के समय

सच का समर्थन न करना या झूठ का साथ देना भी कायरता माना जाता है। इसलिए हमेशा सच का साथ दें।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए naidunia.com

बालों में चाय पत्ती का पानी लगाने से क्या होता है?