इन लोगों को गलती से भी नहीं करना चाहिए लौंग का सेवन


By Sahil27, Jan 2024 04:11 PMnaidunia.com

लौंग

आयुर्वेद में लौंग को बेहतरीन औषधि माना जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर लौंग का सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

सर्दियों में लौंग

ठंड के दिनों में लौंग किसी रामबाण दवा से कम नहीं है। लौंग खाने से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का खतरा पूरी तरह से कम हो जाता है।

ये लोग न खाएं लौंग

लौंग के फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं। हालांकि, आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि कुछ लोगों के लिए औषधीय गुणों से भरपूर लौंग सही नहीं है।

बच्चों को न खिलाएं लौंग

खासकर बच्चों को लौंग न खिलाएं। दरअसल, लौंग की तासीर गर्म होती है और इसका सेवन करने से बच्चों के गले में जलन महसूस हो सकती है।

लिवर की समस्या

जिन लोगों को लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या होती है उन्हें भूलकर भी लौंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने का बुरा असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है।

प्रेग्नेंसी में न खाएं लौंग

प्रेग्नेंसी के दौरान भी लौंग न खाने की सलाह दी जाती है। गर्म तासीर की लौंग का सेवन करने से महिलाओं को ब्लीडिंग भी होने लगती है।

खून पतला होने की समस्या

यदि आपको खून पतला होने की समस्या है तो भी लौंग खाने से बचना ही सही रहेगा। वरना यह आपकी बीमारी को ट्रिगर कर सकता है।

लौंग कितनी मात्रा में खाएं

सवाल खड़ा होता है कि 1 दिन में कितनी लौंग आप खा सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक दिन में दो से ज्यादा लौंग नहीं खानी चाहिए।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दूध में अदरक डालकर पीने के फायदे होते हैं?