लोगों के हाव-भाव, बोलचाल, चलने आदि से उनके व्यक्तित्व के बारे में खुलासा हो जाता है। इसी तरह लोगों के बैठने की मुद्रा से भी आप पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं।
एक्सपर्ट का मानना है है कि हमारी शारीरिक भाषा हमारी छुपी हुई भावनाओं और विचारों को प्रकट करती है। शरीर के गैर-मौखिक संकेतों को पढ़ना भी एक कौशल है।
जब व्यक्ति बैठने की स्थिति में घुटने बिल्कुल सीधे रखता है तो दर्शाता है कि वह समय के पाबंद, तर्कसंगत, विचारक और बेहद ईमानदार हैं।
यदि आप घुटनों को फैलाकर बैठते है तो आत्मकेंद्रित व्यक्तित्व को दर्शाता है। ऐसे लोग काफी ज्यादा अहंकारी होते हैं। ऐसे लोगों का स्वभाव काफी अड़ियल होता है।
अपने पैरों को क्रॉस करके बैठने वाले लोग अच्छे वक्ता होते हैं। ऐसे लोगों को बातचीत करने में आनंद आता है। कला के क्षेत्र में भी ऐसे लोगों की काफी रूचि होती है।
बैठने की स्थिति के दौरान टखने क्रॉस करके बैठने वाला व्यक्ति राजसी ठाट के साथ जीवन जीता है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।