आपके बैठने की मुद्रा में छुपे हैं व्यक्तित्व के गुण, ऐसे पहचानें


By Sandeep Chourey02, Feb 2024 11:38 AMnaidunia.com

बैठने की मुद्रा

लोगों के हाव-भाव, बोलचाल, चलने आदि से उनके व्यक्तित्व के बारे में खुलासा हो जाता है। इसी तरह लोगों के बैठने की मुद्रा से भी आप पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं।

शारीरिक भाषा

एक्सपर्ट का मानना है है कि हमारी शारीरिक भाषा हमारी छुपी हुई भावनाओं और विचारों को प्रकट करती है। शरीर के गैर-मौखिक संकेतों को पढ़ना भी एक कौशल है।

घुटने सीधे करके बैठना

जब व्यक्ति बैठने की स्थिति में घुटने बिल्कुल सीधे रखता है तो दर्शाता है कि वह समय के पाबंद, तर्कसंगत, विचारक और बेहद ईमानदार हैं।

घुटनों को अलग करके बैठना

यदि आप घुटनों को फैलाकर बैठते है तो आत्मकेंद्रित व्यक्तित्व को दर्शाता है। ऐसे लोग काफी ज्यादा अहंकारी होते हैं। ऐसे लोगों का स्वभाव काफी अड़ियल होता है।

क्रॉस पैर में बैठने की स्थिति

अपने पैरों को क्रॉस करके बैठने वाले लोग अच्छे वक्ता होते हैं। ऐसे लोगों को बातचीत करने में आनंद आता है। कला के क्षेत्र में भी ऐसे लोगों की काफी रूचि होती है।

टखने क्रॉस करके

बैठने की स्थिति के दौरान टखने क्रॉस करके बैठने वाला व्यक्ति राजसी ठाट के साथ जीवन जीता है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बरसेगी, बस माघ में कर लें ये उपाय