फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है।
इस दिन से मथुरा में होली की शुरुआत होती है। इस साल फुलेरा दूज, 21 फरवरी मंगलवार को है।
फुलेरा दूज के दिन भक्ति भावना से राधा-कृष्ण की पूजा करने से विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है।
अगर किसी से रिश्ता टूट गया है। उससे फिर से जोड़ना चाहते हैं, तो फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण को फूलों की मात्रा अर्पित करें। ऐसा करने से रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा।
फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर पीले फूल और मिठाई अर्पित करें। प्रेम विवाह में आ रही रुकावट दूर होगी।
फुलेदा दूज के दिन भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएं। भोजपत्र पर पीले रंग के चंदन से प्रेमी या प्रेमिका का नाम लिखकर राधा-कृष्ण के चरणों पर रखें और प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको प्रेम अवश्य मिलेगा।
शादीशुदा जीवन में खटास चल रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए भोजपत्र पर समस्या लिखें। वह राधा-कृष्ण के चरणों में अर्पित करें।