Phulera Dooj 2023: 21 फरवरी को करें ये उपाय, विवाह की रुकावटें होंगी दूर
By Kushagra Valuskar2023-02-19, 15:38 ISTnaidunia.com
फुलेरा दूज
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है।
कब है फुलेरा दूज
इस दिन से मथुरा में होली की शुरुआत होती है। इस साल फुलेरा दूज, 21 फरवरी मंगलवार को है।
राधा-कृष्ण
फुलेरा दूज के दिन भक्ति भावना से राधा-कृष्ण की पूजा करने से विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है।
फुलेरा दूज के उपाय
अगर किसी से रिश्ता टूट गया है। उससे फिर से जोड़ना चाहते हैं, तो फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण को फूलों की मात्रा अर्पित करें। ऐसा करने से रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा।
प्रेम विवाह
फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर पीले फूल और मिठाई अर्पित करें। प्रेम विवाह में आ रही रुकावट दूर होगी।
प्रेम का इजहार
फुलेदा दूज के दिन भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएं। भोजपत्र पर पीले रंग के चंदन से प्रेमी या प्रेमिका का नाम लिखकर राधा-कृष्ण के चरणों पर रखें और प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको प्रेम अवश्य मिलेगा।
दांपत्य जीवन में प्यार
शादीशुदा जीवन में खटास चल रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए भोजपत्र पर समस्या लिखें। वह राधा-कृष्ण के चरणों में अर्पित करें।