पीली सरसों के चमत्कारी टोटके


By Arbaaj08, Feb 2024 12:22 PMnaidunia.com

पीली सरसों

पीली सरसों का ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व होता है। पीली सरसों का इस्तेमाल करके कई समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।

पीली सरसों के टोटके

हर व्यक्ति जीवन में सुख-शांति और खूब पैसा चाहता है, लेकिन कई धन टिकता नहीं है और जीवन में अशांति आ जाती है। ऐसी स्थिति में सरसों के टोटके फायदेमंद होते हैं।

आर्थिक बोझ

अगर आप आर्थिक बोझ से जूझ रहे है, तो पीली सरसों को गंगाजल से गुरुवार को धोएं और फिर उसे पीले कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाएं।

मां लक्ष्मी की कृपा के लिए

अगर आप धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा चाहते है, तो पीली सरसों को कपूर के साथ मिलाकर चांदी के बर्तन में रखें और फिर जला दें।

व्यापार में तरक्की के लिए

कारोबार में तरक्की पाने के लिए भी पीली सरसों का टोटका फायदेमंद होता है। व्यापार में उन्नति के लिए पीली सरसों के दानों को घर के मुखिया के सिर पर सात पर घुमाएं और फिर घर से दूर सड़क पर फेंक दें।

बुरी नजर से बचाव के लिए

बुरी नजर से घर के सदस्यों को बचाने के लिए घर के सभी कमरों में पीली सरसों के दानों को छिड़क दें। इस उपाय को करने से लोग नजर दोष से बचे रहते है।

सकारात्मक ऊर्जा के लिए

घर में सकारात्मक ऊर्जा रहने से परिवार के सदस्यों का सेहत अच्छा रहता है। इसके लिए आप पीली सरसों को घर के छत पर छिड़क दें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Mauni Amavasya: दक्षिण दिशा में रखें ये 1 यंत्र, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद