अनानास में विटामिन बी, सी, कॉपर, मैंगनीज, पोटेशियम और बिटा जैसे गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो बेहद फायदेमंद होते हैं।
अनानास फेस मास्क चेहरे पर दाग- धब्बे और झाइयों को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है। इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अनानास का प्रयोग चेहरे को नेचुरल ग्लो प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं और इसका नियमित सेवन भी फायदेमंद है।
पाइनएप्पल फेस मास्क के लिए आपको 2 चम्मच इसके अन्दर का गूदा और 4 चम्मच दूध चाहिए। जिससे आप इसे तैयार कर सकें।
आप अपने चेहरे पर प्राकृतिक निखार चाहते हैं, तो सबसे पहले इसे तैयार करने के लिए अनानास काट कर रखें।
पाइनएप्पल को अच्छे से छिलें और फिर उसे मिक्सर जार में डाल दें। ध्यान रखें की अच्छी तरह से अनानस छिला हुआ हो।
आप मिक्सर में डालने के बाद अच्छी तरह पीसकर उसे गाढ़ा बना लें। पिसते समय उसमें बाकी अन्य जरूरी चीजें भी डालें।
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो लें। उसके बाद पाइनएप्पल से बने फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगा लें।