Pitru Paksha में पूर्वजों का सपना देते हैं ये 5 संकेत


By Shivansh Shekhar24, Sep 2023 07:06 AMnaidunia.com

सपनों में इशारा

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक भविष्य में होने वाली घटनाओं का सपना हमें कुछ इशारा देते हैं। हर दिखने वाली चीज का एक अलग संकेत होता है।

पितृ पक्ष मेला

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष मेला 15 दिनों तक चलता है जो पूर्वजों को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान हमारे पूर्वज आस-पास रहते हैं।

सपने देखना

धर्म के विशेषज्ञों के हिसाब से पितृ पक्ष में कई बार हम सपने देखते हैं जो शुभ और अशुभ दोनों के संकेत देते हैं।

सपने में पितरों

आज हम आपको स्वप्न शास्त्र की सहायता से पितरों को सपने में देखने का मतलब बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सिर पर हाथ

आपके सपने में यदि पूर्वज आपको प्यार करते हुए सिर पर हाथ फेरते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले जीवन में आपके तनाव कम होंगे।

सिर पर हाथ

आपके सपने में यदि पूर्वज आपको प्यार करते हुए सिर पर हाथ फेरते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले जीवन में आपके तनाव कम होंगे।

नाराज रूप

यदि आपके सपने में पूर्वज नाराज होता हुआ दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको भूमि से संबंधित नुकसान हो सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं को सपना

यदि किसी गर्भवती महिला को पितृपक्ष में गोद में कोई बच्चा खिलाता हुआ दिख रहा है, तो आपके पितर आपके घर में आने वाले हैं।

वीक शरीर

यदि आपके पितर उस दौरान कमजोर शरीर या असहाय दिख रहे हैं तो समझ लें वो दुखी हैं। ऐसे में आप उनके लिए पूजा-पाठ करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर से तुरंत निकाल दें ये 5 अशुभ चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल