पितृ पक्ष में इस तरह करें पितरों को प्रसन्न


By Ayushi Singh17, Sep 2024 11:20 AMnaidunia.com

श्राद्ध करने से पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद बना रहता है। आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में किस तरह करें पितरों को प्रसन्न-

कराएं भोजन

पितृ पक्ष के दिन ब्राह्मणों के भोजन कराना जरुरी होता है। इससे पितर प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाएं रखते हैं।

जानवरों के लिए निकाले खाना

पितृ पक्ष के दिनों में पीपल, गाय, कुत्ते और कौवे को अन्न जल देने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद भी बनाएं रखते हैं।

करें दान

पितृ पक्ष के दिनों में गरीबों में दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और इससे घर-परिवार में शांति भी बनी रहती है।

जलाएं दीप

इन दिनों में पितरों के लिए रोजाना दीपक जलाना चाहिए या पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाकर पितरों की मुक्ति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।

करें पाठ

इन दिनों में गीता का पाठ करना चाहिए। इस पितरों को शांति मिलती है और आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

मंदिरों में दान

इस दिन घर-परिवार के लोगों को सिक्के इकट्ठा करके मंदिरों में दान करना चाहिए। इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

पितृ पक्ष में इस तरह पितरों को प्रसन्न करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कपूर के धुएं से घर में शांति और समृद्धि कैसे लाएं?