पितृ पक्ष में पितरों को जल अर्पित करने की सही विधि


By Sahil17, Sep 2024 12:33 PMnaidunia.com

पितरों को जल अर्पित करें

पितृ पक्ष 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं। पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए उन्हें जल भी अर्पित किया जाता है।

स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें

पितृ पक्ष में जल चढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं। जल अर्पित करने के लिए सबसे पहले सुबह स्नान कर लें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद ही जल अर्पित करने जाएं।

सूर्य की दिशा में जल अर्पित करें

जल अर्पित करते समय सूर्य की दिशा में मुंह करें। इसके बाद हाथों को सिर से ऊपर ले जाएं और जल अर्पित करें।

तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें

जल अर्पित करने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि जल ऐसी जगह पर अर्पित करें, जहां से आपको बार-बार आना या जाना न पड़ें।

मंत्र का जाप करें

पितरों को प्रसन्न करने के लिए जल अर्पित करते समय ‘ॐ पितृभ्यो नमः’ मंत्र का जाप करें। इससे पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है।

जल में काले तिल डाल दें

साफ पानी का एक लोटा भर लें और उसमें काले तिल डाल लें। इसके बाद ही, सही विधि से पितरों को जल अर्पित करें।

धूप और दीपक जलाएं

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि जल अर्पित करने के दौरान धूप या दीपक भी जला सकते हैं। इससे पितरों की नाराजगी को दूर किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि पितृ पक्ष के दौरान किस विधि से जल अर्पित करना चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अनंत चतुर्दशी के दिन क्या दान करना चाहिए?