कुंडली में ग्रह बताते है व्यापार व नौकरी


By Manoj Kumar Tiwari2023-04-11, 00:49 ISTnaidunia.com

नौकरी या व्यापार

आज के समय में हर मनुष्य किस न किस चीज का व्यापार या नौकरी करना चाहता है। इस प्रशन का उत्तर कुंडली के ग्रह बताते है क्या करें नौकरी या व्यापार।

सबसे पहले देखें

दशम भाव में ग्रह है या नहीं दशम स्थान में कोई ग्रह न हो तो, जातक दशम के राशि के अनुकूल कोई काम करेगा।

लग्नेश के अनुसार ही कार्य

लग्नेश की यदि दशम पर दृष्टि पूर्ण हो तो लग्नेश के अनुसार ही कार्य अर्थात लग्न के स्वामी ग्रह ​अनुरूप कार्य मिलता है।

दशम भाव में बैठा ग्रह

जिस ग्रह की भी दृष्टि, युति, सम्बन्ध या मित्रता, उच्च, स्वराशि, मित्रक्षेत्री होगा वही व्यवसाय तथा नौकरी की प्रतिभा का कारक बनेगा। बलवान होकर दशम भाव में बैठा ग्रह उच्च का कार्य देता है।

दशम भाव कमजोर

ग्रह शत्रुक्षेत्री या शत्रु के घर में बैठा दशम हो तो जातक की ऐसी स्थिति होगी कि'रोज कुवां खोदो रोज पानी पीयों'।

सूर्य ग्रह से

उच्च पदाधिकारी, कैमिस्ट ड्रगिस्ट, गवर्नर, राज्याधिकारी, मठाधीश,वैद्य,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,राष्ट्रपति तथा डॉक्टर के गुण सूर्य प्रदान करता है।

चन्द्रमा ग्रह से

मिनिरल वाटर,सोडा फैक्ट्री,दूध,दही,घी,मक्खन,पनीर,शराब, सिंचाई विभाग, नमक बनाने का रोजगार, ब्यूटी पार्लर,औषधि निर्माणकर्ता, स्त्री, चावल का व्यापार इत्यादि कार्यों करता है।

दशम के मंगल से

डाक्टर,सर्जरी,डेन्टिस्ट,प्लेयर कैमिस्ट,सैनिक,उच्च अधिकारी,पुलिस,इलेक्ट्रिक कार्य एवं प्रोपर्टी डीलर,लोहा,इस्पात की ढलाई बनाने वाले होते है।

बुध ग्रह से जाने

कुंडली में बली बुध पुस्तक विक्रेता, बैंक अधिकारी,ज्योतिष,सूचना प्रसारण मंत्रालय,प्रकाशक,संपादक,लेखक,बीमा,साहित्यकार,एकाउन्टेन्ट,क्लर्क,स्टैनोग्राफर,अध्यापक इत्यादि।

बृहस्पति ग्रह से

स्कूल व युनिवर्सिटी के अधिकारी कर्मचारी, मजिस्ट्रेट ,वकील , प्रिंसीपल ,पंडित,ज्योतिषी, बैंक मैनेजर,एमएलए,पुजारी,मठाधीश,वस्त्र विक्रेता,प्रसिद्ध राजनेता के गुण बृहस्पति से होते हैं।

शुक्र ग्रह से

कवि,गायक,कलाकार,हीरो,हीरोईन,सिनेमा,टेलीविजन,आशिक मिजाज,पेंटर,रत्न केन्द्र, कपड़े बनाने वाले टेलर,लेडीज स्पेशलिस्ट,फैन्सी,डिजाइनर,ब्यूटी पार्लर कोर्स,मिठाई की दुकान,होटल।

शनि ग्रह से

लोहा इस्पात फैक्ट्री,मशीनरी,रेलवे विभाग,प्लास्टिक उद्योग,वकील,जेलर,मिस्त्री, इंजीनियर,सीमेन्ट,सरिया,रबड़ उद्योग,घर बनाने वाले ठेकेदार,संन्यासी,आदि उद्योगपतियों की कुण्डली में बलवान शनि ही होता है।

राहु ग्रह से

वीडियो कवरेज, लाटरी,साइंटिस्ट,फोटोग्राफी,जुआ,शराब,नये विचारों का अन्वेषक इत्यादि कार्यो में निपुण होता है।

केतु ग्रह से

तान्त्रिक, पाइलेट, चीर-फाड़,जहर बनाने वाले,भूतप्रेत,तथा धुएं आदि से संबंधित कार्यों का विचार केतु ग्रह से किया जाता है।

ग्रह कब फल देते हैं

सूर्य मंगल राशि के पहले,शनि,चन्द्र राशि के बीच में,बृहस्पति,शुक्र राशि के अन्त में तथा बुध सम्पूर्ण राशि में फल देता है।

Headache: ये 10 आयुर्वेदिक नुस्खे सिरदर्द से दिलाएंगे तुरंत राहत