इन दिनों क्रिकेट फैंस आईपीएल के 18वें सीजन को देखने में व्यस्त हैं। इस सीजन में मात्र एक खिलाड़ी ही शतक जड़ सका है और यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन किया है।
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि ऐसे कौन-से खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में-
इस लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली हैं। इन्होंने अब तक 255 मैचों में टोटल 8 बार शतक लगाया है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल का नाम है। गिल ने 106 आईपीएल मैचों में अब तक टोटल 4 शतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है। खिलाड़ी ने अब तक कुल 133 मैचों में 4 शतक जड़े हैं।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन का नाम है। उन्होंने कुल 171 मैचों में 3 बार शतक जड़ा है।
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम है। यशस्वी ने टोटल 56 मैचों के अपने आईपीएल करियर में टोटल 2 बार शतक लगाया है।
IPL में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ी। खेल से जुड़ी इसी तरह की खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com