PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त पाने के लिए इन गलतियों को न करें, अटक सकता है पैसा


By Prakhar Pandey13, Sep 2023 12:29 PMnaidunia.com

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किस्त दी जा चुकी है। आइए जानते हैं 15वीं किस्त को पाने के लिए किन गलतियों को नहीं करना हैं?

किसान

जरूरतमंद गरीब किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। सालाना इस योजना के तहत सरकार 6 हजार रुपए देती है।

ई-केवाईसी

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी जरूर करा लें।अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर pmkisan.gov.in वेबसाइट से ई-केवाईसी करा लें।

15वीं किस्त

15वीं किस्त पाने के लिए किसान आवेदन पत्र ध्यान से भरें। नाम, जेंडर, आधार कार्ड नंबर, पता सही रखें। इसके अलावा भी सभी मांगी जानकारी को सोच-समझ कर भरें।

लाभार्थी लिस्ट

लाभार्थी लिस्ट

लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर ‘Farmers Corner’ का सेक्शन दिया होगा। उस पर दबाएं और बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें।

दर्ज करें

इसके पश्चात किसान भाई अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें। दर्ज करने के पश्चात ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें। इस लिस्ट में अगर आप लाभार्थी हैं तो आपका नाम जरूर होगा।

ईमेल

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान मित्र pmkisan-ict@gov.in पर इमेल के माध्यम से अपनी जानकारी ले सकते हैं।

फोन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261, 011-23381092 या 1800115526 पर कॉल कर सकते है।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वो देश जिन्होंने आधिकारिक तौर पर बदला अपना नाम