रात को जल्दी नहीं आती नींद? पिएं खसखस और जायफल का दूध


By Arbaaj11, May 2025 03:00 PMnaidunia.com

अगर किसी को रात में जल्दी नींद नहीं आती है, तो डाइट में खसखस और जायफल वाला दूध शामिल करना चाहिए।

नींद की समस्या

इन दिनों लोगों में नींद न आने की समस्या बढ़ती जा रही है। नींद पूरी नहीं होने से सेहत पर इसका सीधा बुरा असर पड़ता है।

खसखस और जायफल का दूध

रात को जल्दी नींद न आना एक समस्या है। ऐसी स्थिति में खसखस और जायफल का दूध पीना फायदेमंद साबित हो सकता है।

दूध बनाने की सामग्री

इस दूध को बनाने के लिए 1 गिलास, एक चुटकी जायफल, एक चुटकी इलायची पाउडर और 1 चम्मच खसखस चाहिए होगा।

दूध बनाने का तरीका

1 गिलास गुनगुना दूध लें और उसमें एक चुटकी जायफल, एक चुटकी इलायची पाउडर और 1 चम्मच खसखस मिलाएं। खसखस और जायफल का दूध बनाकर तैयार है।

सोने से पहले पिएं दूध

नींद की समस्या से बचने के लिए खसखस और जायफल का दूध रात को सोने से कम से कम 30 मिनट पहले पीना चाहिए।

पोषक तत्व

खसखस प्रोटीन और आहार फाइबर, कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है। जायफल में ट्राइमिरिस्टिन नामक प्राकृतिक रसायन नींद लाने, थकी हुई मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को आराम देता है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेरी टमाटर सेहत के लिए होते हैं वरदान, जानें खाने के 5 फायदे