पोटली से करें बालों की मसाज, मिलेंगे ये फायदे


By Arbaaj09, Aug 2024 05:00 PMnaidunia.com

पोटली का इस्तेमाल कई सदियों पहले से किया जा रहा है। आज भी मांसपेशियों के दर्द से राहत के लिए पोटली से सिकाई की जाती है, लेकिन बालों की समस्याओं में भी पोटली मसाज फायदेमंद होता है।

पोटली मसाज

बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए मलमल के कपड़ों से छोटी-छोटी पोटली बनाएं और उसमें जड़ी बूटियों को रखें।

ऐसे बनाएं पोटली

मलमल की पोटली में आंवला, शिकाकाई, ब्राह्मी, भृंगराज और मेंहदी जैसी जड़ी-बूटियों का मिश्रण डालें। पोटली को गर्म नारियल तेल में कुछ देर के लिए डुबो कर रखें।

स्कैल्प पर मसाज करें

तेल से पोटली को निकालकर स्कैल्प पर मसाज करें। ऐसा करने से स्कैल्प पर गर्माहट होने शुरू होगी, जिसके बाद ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।

10 मिनट तक करें मसाज

इन पोटली को स्कैल्प पर लगभग 10 मिनट तक दोहराते रहे। इस बात का ध्यान रखें कि एक पोटली को लंबे समय तक स्कैल्प पर न रखें।

लंबे होंगे बाल

अगर आप बालों में इस तरह से पोटली का इस्तेमाल करते है, तो बाल तेजी से लंबे होने लगते है। इसके साथ ही, झड़ने की समस्या भी दूर होती है।

मुलायम होंगे बाल

जिन लोगों के बाल मुलायम नहीं रहते है वो भी इस पोटली का इस्तेमाल बालों में कर सकते है। इससे मसाज करने से बाल मुलायम होते है।

बढ़ेगी बालों की मजबूती

बालों की मजबूती के लिए भी पोटली मसाज कारगर साबित होता है। पोटली मसाज से बालों को मजबूती मिलती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं 3 चीजें, बढ़ेगी चेहरे की रंगत