बच्चों की नजर उतारने के लिए अपनाएं ये 5 टोटके


By Shivansh Shekhar07, Oct 2023 06:00 PMnaidunia.com

किसी की बुरी नजर

अक्सर हमारे घर में जब कुछ सही नहीं हो रहा हो, कोई बीमार पड़ गया हो या बच्चा सही से दूध नहीं पी रहा हो, तो ऐसे में हम सोचते हैं कि किसी की बुरी नजर लग गई है।

नजर उतारने के उपाय

ऐसे में नजर उतारने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं और यह माना जाता है कि इन्हीं करने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है।

हनुमान चालीसा का पाठ

जब भी आपके मन में यह आशंका हो कि आपको किसी की नजर लग गई है तो ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

हनुमान जी करेंगे रक्षा

एक साफ रुमाल पर हनुमान जी के पांव का सिंदूर, दस ग्राम काले तिल, उड़द दाल, एक लोहे की कील, तीन साबुत लाल मिर्च लेकर पोटली बनाकर नजर लगे व्यक्ति के सिरहाने से उतारें।

सरसों के दाने से

यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी या सरसों को बच्चे पर से सात बार वार कर चूल्हे पर झोंक दें।

सरसों के दाने से

यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी या सरसों को बच्चे पर से सात बार वार कर चूल्हे पर झोंक दें।

बच्चा रोता हो ज्यादा

यदि आपका बच्चा ज्यादा रोता हो या चिड़चिड़ा रहता है तो एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर बच्चे पर से 11 बार उतारें। फिर किसी गमले में डाल दें।

रविवार या मंगलवार को

राई के कुछ दाने, नमक की सात डली और सात साबुत सूखा लाल मिर्च बायें हाथ की मुट्ठी में लें और और नजर लगे बच्चे को सर से पांव तक उतार दें।

नींबू से टोटके

यदि आपके बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो बच्चे के ऊपर सिर से पैर तक पांच बार नींबू वार कर उसके चार टुकड़े करके किसी सुनसान जगह पर रख दें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अगले 1 महीने पैसों से भरी रहेगी इन 4 राशियों की तिजोरी