अक्सर हमारे घर में जब कुछ सही नहीं हो रहा हो, कोई बीमार पड़ गया हो या बच्चा सही से दूध नहीं पी रहा हो, तो ऐसे में हम सोचते हैं कि किसी की बुरी नजर लग गई है।
ऐसे में नजर उतारने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं और यह माना जाता है कि इन्हीं करने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है।
जब भी आपके मन में यह आशंका हो कि आपको किसी की नजर लग गई है तो ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
एक साफ रुमाल पर हनुमान जी के पांव का सिंदूर, दस ग्राम काले तिल, उड़द दाल, एक लोहे की कील, तीन साबुत लाल मिर्च लेकर पोटली बनाकर नजर लगे व्यक्ति के सिरहाने से उतारें।
यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी या सरसों को बच्चे पर से सात बार वार कर चूल्हे पर झोंक दें।
यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी या सरसों को बच्चे पर से सात बार वार कर चूल्हे पर झोंक दें।
यदि आपका बच्चा ज्यादा रोता हो या चिड़चिड़ा रहता है तो एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर बच्चे पर से 11 बार उतारें। फिर किसी गमले में डाल दें।
राई के कुछ दाने, नमक की सात डली और सात साबुत सूखा लाल मिर्च बायें हाथ की मुट्ठी में लें और और नजर लगे बच्चे को सर से पांव तक उतार दें।
यदि आपके बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो बच्चे के ऊपर सिर से पैर तक पांच बार नींबू वार कर उसके चार टुकड़े करके किसी सुनसान जगह पर रख दें।