By Prakhar Pandey2023-05-10, 11:05 ISTnaidunia.com
प्रभास
आदिपुरूष एक्टर प्रभास की फैन फॉलोइंग कमाल की हैं। फैंस प्रभास की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज हम आपको बताएंगे प्रभास की अपकमिंग बिग बजट फिल्मों के बारे में।
बिग बजट फिल्में
2015 में आई बाहुबली बाहुबली का बजट 180 करोड़ बताया गया था जबकि इसके सीक्वल बाहुबली 2 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 250 करोड़ में बनी थी।
ब्लॉकबस्टर
बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही थी। इन दोनों ही फिल्मों ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया था।
आदिपुरूष
16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही आदिपुरूष का बजट भी 500 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा हैं। प्रभास फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे।
सालार
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 28 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही सालार भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म का बजट भी 150 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा हैं।
प्रोजेक्ट के
प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में प्रोजेक्ट के भी शामिल हैं। मेकर्स के मुताबिक यह भी एक हाई बजट फिल्म होगी। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।
स्पिरिट
अर्जुन रेड्डी के निर्देशन में बनने वाली स्पिरिट भी एक मेगा बजट फिल्म होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
साहो और राधे श्याम
प्रभास की साहो भी एक मेगा बजट फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वहीं मेकर्स के मुताबिक 300 करोड़ से अधिक के बजट में बनी राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ