साउथ सुपरस्टार प्रभास इस साल चर्चाओं में ही बने हुए है। हाल में ही रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर लाइमलाइट में थे, अब अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
प्रभास के फैंस को उनकी हाई बजट फिल्म सालार का बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभी फिल्म को रिलीज होने में 1 महीने से अधिक का समय है, लेकिन एडवांस बुकिंग को चालू कर दिया गया है और जबरदस्त टिकट भी बिक रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रभास की फिल्म सालार ने अब तक 3 करोड़ से अधिक के टिकट बेच दिए है, जो कि एक शानदार कमाई है।
बता दें कि जवान की भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन अमेरिका में सालार का जवला दिख रहा है। जवान ने 1.57 करोड़ के ही टिकट बेचे है।
फिल्म एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया पर बनी है। फिल्म में प्रभास एक्शन सीन करते हुए नजर आने वाले है।
फिल्म सालार में प्रभास के अलावा श्रुति हासन और पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपति भी दिखाई देंगे। विजय एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
सालार का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि 28 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में आने को बिल्कुल तैयार है।