Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत पर यह करें उपाय, खुल जाएगी किस्मत


By Sameer Deshpande17, Apr 2023 10:36 AMnaidunia.com

दोनों पक्षों की त्रयोदशी

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है।

सोमप्रदोष व्रत

सोमवार को आने वाले प्रदोष को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है।

पंचामृत से स्नान कराएं

प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।

बेलपत्र चढ़ाएं

इसके बाद बेलपत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।

शिवपरिवार की पूजा

पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार कर सकते हैं) रहें और शाम को फिर इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।

सत्तू का भोग

भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।

प्रसाद से व्रत तोड़ें

भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसी से अपना व्रत भी तोड़ें। उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।

जल चढ़ाएं

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य दें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं।

कृपा बनी रहेगी

ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।

दीवार पर घड़ी लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान