प्रदोष व्रत पर करें ये 5 उपाय, चमक जाएगा भाग्य


By Sahil08, Jan 2024 11:43 AMnaidunia.com

प्रदोष व्रत

9 जनवरी को साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत का खास महत्व होता है। खास बात है कि ये व्रत महीने में 2 बार आता है।

शिव जी की उपासना

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। भोलेनाथ की कृपा से यह व्रत करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

व्रत के लिए उपाय

प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को प्रसन्न करने का बेहतरीन मौका होता है। इसके लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं।

आर्थिक लाभ के लिए

यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके हैं तो प्रदोष व्रत के दिन एक मंत्र का जाप कर लें। ‘ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः’ को पढ़ने से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं।

दांपत्य जीवन की परेशानियां

कुछ लोगों की मैरिड लाइफ में अनेक परेशानियां आती रहती हैं। पति-पत्नी के संबंध को मधुर बनाने के लिए शिवलिंग पर भांग, धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें।

मांगलिक दोष का उपाय

मांगलिक दोष से छुटकारा पाने के लिए किसी भी मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को मंगलदेव के 21 नामों का जाप करें। ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

कर्ज मुक्ति का उपाय

भौम प्रदोष व्रत के दिन किसी भी पास के शिव मंदिर में जाएं। वहां जाकर शिवलिंग पर जल में केसर मिलाकर चढ़ाएं। इसके साथ ही, शिव मंत्रों का जाप भी करें।

भगवान शंकर का मंत्र

‘शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।’

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक जलाने से क्या होता है?