Pradosh Vrat : त्रयोदशी तिथि पर करें प्रदोष व्रत, शिव होंगे प्रसन्‍न


By Dheeraj Bajpai2023-05-16, 08:45 ISTnaidunia.com

माह में होती हैं दो त्रयोदशी तिथि

माह की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है प्रदोष व्रत, विशेष उपाय करें जिससे हो सकता आपका भाग्योदय

शिव परिवार की करें पूजा

प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।

फूल, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाएं

बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।

निराहार रहें, न रह सकें तो फलाहार

पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं। शाम को दोबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।

आठ दिशाओं में जलाएं दीप

भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। भगवान शिवजी की आरती करें।

आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आंकड़े के फूल जरूर मिलाएं।

सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा

आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं। इन्‍हें चढ़ाने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा बनी रहती है।

कर्जा से मिलेगी मुक्ति

जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर शिवजी का कोई भी मंत्र जपें। इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी।

आर्थिक परेशानी से बचने के लिए उपाय

जिनके घर में आर्थिक कष्ट हैं वो कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शाम के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें।

सूर्यास्त के समय शिवलिंग के आगे जलाएं दीप

शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पांच लंबी बत्तियां अलग-अलग उस एक में हो, शिवलिंग के आगे जला के रखें।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

किडनी की समस्या में इन सफेद चीजों से रहें दूर