ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि काला धागा बांधने के कुछ नियम भी होते हैं। यदि इनका पालन नहीं किया जाता है तो इस धागे को बांधने का फायदा नहीं होता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, काले धागे का संबंध शनि ग्रह से होता है। कुंडली में शनि की स्थिति को मजबूत करने के लिए भी लोग काला धागा धारण करें।
काला धागा बांधने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ या पैर पर किसी और रंग का धागा नहीं होना चाहिए। आमतौर पर लोग कलावे के साथ ही काले धागे को बांध लेते हैं, जो सही नहीं होता है।
पुरुषों को काला धागा दाहिने पैर में धारण करना चाहिए। वहीं, महिलाओं के लिए काला धागा बाएं पैर पर बांधना शुभ होता है। इसके अलावा, पुरुष-महिला दोनों को ही दाहिने हाथ पर काला धागा पहनना चाहिए।
ऐसा कहा जाता है कि काला धागा पहनने के बाद किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो शनिदेव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
काला धागा पहनने के लिए शनिवार का दिन शुभ होता है। ऐसे में शनिवार के दिन धागे को शुद्ध करके पहली बार धारण करना चाहिए।
यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है या फिर शनि की साढ़े साती चल रही है तो काला धागा जरूर पहनें। ऐसा करने से शनि देव की कृपा आपके ऊपर बरसेगी।
इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का भी कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने काला धागा पहनने से जुड़े नियमों को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ