ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय गर्भवती महिलाओं के लिए बताए गए हैं। इनका पालन करने से मां और बच्चे की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है।
इस स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इसका नियमित पाठ करने से प्रेगनेंसी में कोई परेशानी नहीं आती है।
संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता के अनुसार, हनुमान चालीसा का पाठ करने वाली महिला की संतान को भी संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है।
मन को शांत और घबराहट दूर करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का पाठ करने का फायदा मां और गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलेगा।
शास्त्रों में भी बताया गया है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को रामायण का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने का अच्छा असर बच्चे पर पड़ता है।
गर्भ में पल रही संतान की अच्छी सेहत के लिए गोपाल मंत्र का जाप किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसका जाप करने की सलाह भी दी जाती है।
इस मंत्र का जाप करने वाली महिला को प्रेगनेंसी के दौरान स्वास्थ्य संबंधित किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। इतना ही नहीं, बच्चे की सुरक्षा भी यह मंत्र करता है।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इस वजह से हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
यहां हमने जाना कि गर्भवती महिलाओं को किन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ