परिवार के रिश्तों और स्नेह में प्रगाढ़ता लाते हैं फूल


By Mukesh Vishwakarma2022-12-21, 10:49 ISTnaidunia.com

पियोनिया के फूल

फूलों की रानी पियोनिया सौंदर्य, प्रेम और रोमांस के प्रतीक माने जाते हैं। बैठक रूम में रखें, परिवार का सौभाग्य बढ़ता है। लड़की को योग्य वर मिलता है।

लाल गुलाब

लाल गुलाब की पंखुरियों को पानी के बाउल में डालकर रखने रिश्तों के रंग खिलते हैं। पारिवारिक कलह मिटती है।

अडेनियम

यह अफ्रीकन फूल होते हैं। इन्हें लिविंग रूम में रखकर अपने रिश्तों की खूबसूरती को बनाए रख सकते हैं।

सदाबहार

सदाबहार के फूलों को बगीचे में लगाने से घर में नकारात्मकता नहीं आती है। परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह बढ़ता है।

चंपा

चंपा के फूल से सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में सुकून और शांति बनी रहती है।

चमेली

दक्षिण भारत में सफेद फूलों की काफी महत्ता है और इसकी वेणी बनाकर वे पहनते हैं, जो खूबसूरत होने के साथ खास तरह की खुशी प्रदान करती है।

जनवरी 2023 में 4 ग्रहों की बदलेगी चाल, इन राशियों पर होगा असर