भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है।
19 फरवरी 2025 से 9 मार्च 2025 तक चले इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया।
भारतीय टीम ने न केवल फाइनल और सेमीफाइनल जीत दर्ज कराई, बल्कि सभी लीग मैचों में भी जीत हासिल की।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के जीतने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि टीम को कितने करोड़ रुपये मिले होंगे?
अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि विजेता और उपविजेता टीम को कितने करोड़ रुपये मिले हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी।
आईसीसी के अनुसार, विजेता भारतीय टीम की कीमत 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 19.46 करोड़ की राशि मिली है।
न्यूजीलैंड को भी उप-विजेता के तौर पर 1.12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 9.73 करोड़ रुपये का इनाम मिला है। इसी तरह खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com