Vrat Tyohar: माता रानी की पूजा में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें


By Shivansh Shekhar09, Oct 2023 05:30 PMnaidunia.com

नवरात्रि का आरम्भ

शारदीय नवरात्रि का आरम्भ 15 अक्टूबर 2023 से होने जा रही है जिसका समापन 23 अक्टूबर को होगा। इसके लिए खूब तैयारियां चल रही हैं।

कलश स्थापना

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा से पहले कलश स्थापना का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस कलश केंद्र में सभी देवी देवताओं का वास होता है।

माता रानी का शृंगार

मां दुर्गा का पूजन बिना शृंगार का अधूरा माना जाता है। इसे चढ़ाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाती हैं।

आम का पल्लव

कलश स्थापना में आम का पल्लव होना बहुत जरूरी है। हिंदू मान्यता के मुताबिक कलश कर पांच आम का पल्लव रखना शुभ होता है।

श्री यंत्र

नवरात्रि में दुर्गा माता की पूजा के लिए दुर्गा बीसा यंत्र या श्री यंत्र होना अति आवश्यक है। दुर्गा बीसा यंत्र से धन और वैभव मिलता है।

श्री यंत्र

नवरात्रि में दुर्गा माता की पूजा के लिए दुर्गा बीसा यंत्र या श्री यंत्र होना अति आवश्यक है। दुर्गा बीसा यंत्र से धन और वैभव मिलता है।

मां भगवती का ध्वजा

नवरात्रि में मां भगवती को ध्वजा चढ़ाने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि घर में दुर्गा जी की पताका लगाने से उनका आशीर्वाद मिलता है।

जौ

नवरात्रि की पूजा में कलश स्थापना पर जौ बोया जाता है। इसे बोने से घर में धन की कमी नहीं होती है और सुख-शांति आती है।

अखंड दीपक और बंदनवार

अशोक के पत्तों से बना बंदनवार बहुत शुभ होता है और अखंड दीपक जलाने से घर के अंदर से नकारात्मकता दूर होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मोमबत्ती के टोटके से दोगुना हो जाएगा धन