IPL 2024: पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा, जानें और कौन है दावेदार


By Prakhar Pandey19, Apr 2024 06:42 PMnaidunia.com

आईपीएल का क्रेज

आईपीएल का क्रेज भारत में देखने लायक है, इन दिनों आईपीएल का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

सबसे ज्यादा विकेट

ऐसे में इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह हैं टॉप पर

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप पर है, बुमराह इस सीजन में 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप बरकरार है।

बेहतरीन गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह इस सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं, बीते दिन बुमराह ने पंजाब के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। बुमराह की इकॉनमी 5.96 की है।

युजवेंद्र चहल ने लिए 12 विकेट

वहीं स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, चहल आईपीएल के इस सीजन में 12 विकेट ले चुके हैं।

गेराल्ड कोएत्जी

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर गेराल्ड कोएत्जी का नाम है, कोएत्जी भी आईपीएल के इस सीजन में 12 विकेट ले चुके हैं।

मुस्तफिजुर रहमान हैं चौथे स्थान पर

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, मुस्तफिजुर आईपीएल के इस सीजन में 10 विकेट ले चुके हैं।

सैम करन

इस लिस्ट में सैम करन पांचवे स्थान पर है, पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com

IPL में सबसे ज्यादा 100 रन से कम स्कोर बनाने वाली टीमें