अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में आती ही गदर मचाने लगी है। फिल्म ने चंद दिनों में मोटी कमाई कर ली है। आइए जानते हैं कि पुष्पा 2 ने दो दिनों में कितने करोड़ छाप लिए है।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई है। दो दिनों में फिल्म ने इतनी कमाई कर ली हैं कि अब सुर्खियां बनी हुई है।
फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 282 करोड़ की कमाई की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है, जोकि एक शानदार कलेक्शन है।
‘पुष्पा 2’ को घरेलू ऑफिस बॉक्स पर अच्छी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने पहले दिन ही 164 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन दूसरे फिल्म ने केवल 90 करोड़ का कलेक्शन किया।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन मिल सकता है। साथ ही, फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म में फहाद फासिल, अनसूया भारद्वाज, श्रीतेज और जगदीश प्रताप भंडारी जैसे शानदार एक्टर्स हैं।