पूजा के दौरान कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते है श्री लक्ष्मी-गणेश की पूजा के दौरान आरती करते समय किन चीजों को डालना चाहिए।
लौंग के इस्तेमाल से व्यक्ति की सारी परेशानियों दूर होती है। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में लौंग का इस्तेमाल करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मनोकामना पूर्ति की लिए लौंग का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में भी लौंग के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है। मां लक्ष्मी की आरती में लौंग डाली जाती है।
मां लक्ष्मी की आरती के समय लौंग को जरूर डालें। इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही, आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
लौंग का इस्तेमाल करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। श्री गणेश की आरती करते समय इस बात का ध्यान रखें कि लौंग भी उसमें शामिल हो। ऐसा करने से बप्पा आपके सभी विघ्न हर लेते है।
विघ्नहर्ता की आरती करते समय लौंग को दीपक या कपूर के साथ जलाने से घर में सकारात्मक माहौल बनता है। बप्पा को विघ्नहर्ता भी कहते है।
मनचाही नौकरी के लिए मेहनत करने के बाद भी सफलता न मिलने पर भगवान गणेश को लौंग चढ़ानी चाहिए। मान्यता अनुसार, ऐसा करने से आपको जल्द नौकरी मिलती है।
चढ़ाई हुई लौंग को पर्स में रखने से जल्द नौकरी मिलने का योग बनता है। साथ ही, नौकरी मिलने में आ रही बाधाएं दूर होती है।