वास्तु के अनुसार आईना सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी प्रभावित करने में सक्षम है। आईना लगाने की दिशा ऊर्जा को स्थिर और खराब करने की क्षमता रखती है।
आईने की उचित स्थिति और दिशाओं में रखना महत्वपूर्ण है। आईने के साधारण दिशा बदलाव करने से आपके घर में धन की वृद्धि हो सकती है।
धन बढ़ाने में मदद करने वाली अच्छी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए, किसी भी प्रकार के कैश बॉक्स के बगल में आईना लगा सकते है। इससे धन में वृद्धि होगी।
आईने को अपने बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए। बेडरूम में लगे हुए आईने में यदि आपके बेड का प्रतिबिंब बनता है तो उसके दोष के कारण दांपत्य जीवन में आपसी विश्वास और सामंजस्य में कमी आती है।
वास्तु के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार आईना लगाना चाहिए। बाथरूम में जब भी आईना लगाएं इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह दरवाजे के ठीक सामने न हो।
यदि आपके पास घर में लॉकर है तो उसके सामने सामने शीशा लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन बढ़ता है।
आईने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा ही शुभ मानी जाती है। उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र है, इसलिए इस दिशा को ऊर्जावान और सकारात्मक रखना जरूरी है।