नाभि में कौन सा तेल डालने से पेट कम होता है?


By Arbaaj13, Jan 2024 01:43 PMnaidunia.com

नाभि

शरीर के अहम अंगों में से एक नाभि होता है। नाभि का संबंध शरीर के कई अंगों से होता है इसलिए नाभि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

पेट के लिए

नाभि पेट के बीच वाले हिस्से में होता है। नाभि में कुछ भी रखने से पेट पर असर होता है। आइए जानते है नाभि में तेल रखने से क्या होता है?

पेट कम के लिए तेल

नाभि में तेल डालने से पेट की समस्या तो दूर होती ही है, लेकिन पेट भी कम हो सकता है। आखिर कौन सा तेल है, जिसको पेट में डालने से वजन कम हो सकता है।

ऑलिव ऑयल

अगर आप पेट की चर्बी को दूर करना चाहते है, तो रोजाना नाभि में ऑलिव ऑयल रखना चाहिए। ऐसा करने से पेट कम हो सकता है।

कब डालें

अगर आप पेट कम और चर्बी को कम करना चाहते है, तो नाभि में ऑलिव ऑयल रात को सोने से पहले डालना चाहिए।

कितना तेल डालें

किसी भी चीज का अधिक इस्तेमाल नुकसानदायक होता है इसलिए रात को सोने से पहले रोज ऑलिव ऑयल 2-4 बूंद नाभि में डालें।

इन समस्याओं में फायदेमंद

अगर आप नाभि में ऑलिव ऑयल डालते है, तो इसके साथ ही आपकी स्किन को फायदा और ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कम उम्र में बाल सफेद होने लगे तो क्या करें?