पैसों की किल्लत होगी दूर, घर में लगाएं यह 1 पौधा


By Lakshita Negi11, Dec 2024 07:28 AMnaidunia.com

घर में पैसों

घर में पैसों की कमी से बचने के लिए आप कई उपाय करते होंगे। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसे घर पर लगाने से आपके घर पर कभी भी आर्थिक तंगी महसूस नहीं होगी। जानें इस पौधे का नाम और रखने का सही तरीका।

घर में पौधों का महत्व

घर पर पौधा लगाने से आपके घर की खूबसूरती में चार चांद तो लग ही जाते हैं, साथ ही इनके ज्योतिश शास्त्र के अनुसार कई और फायदे भी होते हैं।

क्रासुला का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला का पौधा घर पर लगाने से आपकी लाइफ में धन आकर्षित होता है। इसलिए इसे मनी प्लांट के नाम से भी जाना जाता है।

सही दिशा में प्लांट रखने का महत्व

अगर आप अपने घर में क्रासुला पौधे लगा रहे हैं तो, इसे अपने घर की उत्तर दिशा में लगाएं। ऐसा माना जाता है कि यह दिशा धन के लिए शुभ होती है।

क्रासुला के पौधे को पानी की जरूरत

क्रासुला के पौधे को बहुत कम पानी की जरूरत होती है। कम पानी में यह बहुत अच्छे से उग जाता है। इसे सूखी मिट्टी में लगाएं।

सूरज की रोशनी

क्रासुला के पौधे को खिलने के लिए बहुत कम धूप की जरूरत होती है। इसे गल्ति से भी डायरेक्ट सनलाइट वाली जगह पर न रखें।

क्रासुला आर्थिक तंगी दूर करें

क्रासुला का पौधा घर में लगाने से घर में धन लाभ होता है। इसे लगाकर घर पर हो रही आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।

पौधे की देखभाल

अगर आप भी अपने घर पर क्रासुला का पौधा लगा रहे हैं, तो उसकी साफ सफाई का खास ख्याल करें। समय-समय पर इसकी पत्तियों को अच्छे से पोछें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

घर में इस 1 चीज को रखें, दूर होगा वास्तु दोष