घर में इस 1 चीज को रखें, दूर होगा वास्तु दोष


By Ayushi Singh11, Dec 2024 07:00 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में घर में कई चीजों को रखने के बहुत सारे नियम बताए गए है, जिसका पालन करना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि घर में इस 1 चीज को रखें, दूर होगा वास्तु दोष-

पानी का घड़ा

वास्तु के अनुसार, पानी के घड़ा को घर में रखना शुभ माना जाता है और इससे खुशहाली भी बनी रहती है।

नहीं होती है धन की कमी

पानी के घड़ा को घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

किस दिशा की ओर रखें?

घर में पानी के घड़े को उत्तर दिशा में रखना अच्छा माना जाता है और इससे जीवन में कई लाभ भी देखने को मिलता है।

बना रहता है प्रेम

घर में पानी के घड़े को रखने से परिवार के बीच में आपसी प्रेम बना रहता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

नहीं होता क्लेश

घर में पानी के घड़े को रखने से क्लेश कम होता है और इससे जीवनसाथी के साथ प्रेम बना रहता है।

होता है धन लाभ

घर में पानी के घड़े को रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और इससे पैसों का भंडार भरा रहता है।

घर में पानी का घड़ा रखने से वास्तु दोष दूर होगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Vastu Tips: घर की दहलीज पर न रखें 4 चीजें