राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार कैसे करें?


By Ayushi Singh30, Aug 2024 04:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में अष्टमी तिथि के दिन राधाष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रूप से राधा रानी की पूजा पूरे विधि- विधान से करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार कैसे करें-

शुभ फलों की प्राप्ति

ऐसा माना जाता है कि अगर जन्माष्टमी का व्रत रखा है, तो राधाष्टमी व्रत भी रखना जरूरी होता है। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

गंगाजल से शुद्ध करें

इस दिन स्नान कराने से पहले राधा रानी को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए। उसके बाद ही उन्हें तैयार करें।

पंचामृत से स्नान कराएं

इस दिन विशेष रूप से राधा रानी को पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। इससे वह प्रसन्न होती है।

लगाएं चंदन

इस दिन विशेष रूप से राधा रानी को लाल और पीला चंदन लगाना चाहिए। इससे उनकी सुंदरता निखर कर आती है।

वस्त्र पहनाएं

इस दिन राधारानी को साफ और सुंदर वस्त्र पहनाएं। इसके बाद उन्हें काजल लगाएं और गालों पर कुमकुम लगाएं।

पहनाएं आभूषण

इस दिन राधा रानी को मेहंदी अर्पित करें और आभूषण पहनाएं। इसके साथ ही, चरणों में फूल अर्पित करें और माला पहनाएं।

इस प्रकार राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शनिवार के व्रत कितने रखने चाहिए?