हिंदू धर्म में अष्टमी तिथि के दिन राधाष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रूप से राधा रानी की पूजा पूरे विधि- विधान से करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार कैसे करें-
ऐसा माना जाता है कि अगर जन्माष्टमी का व्रत रखा है, तो राधाष्टमी व्रत भी रखना जरूरी होता है। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस दिन स्नान कराने से पहले राधा रानी को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए। उसके बाद ही उन्हें तैयार करें।
इस दिन विशेष रूप से राधा रानी को पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। इससे वह प्रसन्न होती है।
इस दिन विशेष रूप से राधा रानी को लाल और पीला चंदन लगाना चाहिए। इससे उनकी सुंदरता निखर कर आती है।
इस दिन राधारानी को साफ और सुंदर वस्त्र पहनाएं। इसके बाद उन्हें काजल लगाएं और गालों पर कुमकुम लगाएं।
इस दिन राधा रानी को मेहंदी अर्पित करें और आभूषण पहनाएं। इसके साथ ही, चरणों में फूल अर्पित करें और माला पहनाएं।
इस प्रकार राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार कर सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM