हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण और मां राधा की पूजा का विशेष महत्व होता है। आइए जानते है राधा-राधा बोलने पर क्या-क्या लाभ मिलते है।
श्री कृष्ण की तरह राधा जी की पूजा करने से भी व्यक्ति का खास फलों की प्राप्ति होती है। जिस प्रकार लोग एक दूसरे को राम-राम कहकर अभिवादन करते है, उसी प्रकार राधे-राधे बोलने से भी अभिवादन किया जाता है।
राधे-राधे बोलकर किसी का अभिवादन करने से आपको अन्य भी कई फायदे मिलते है। राधे राधे बोलने से आपको परम आनंद की प्राप्ति भी होती है।
राधे-राधे की जाप से श्री कृष्ण भी काफी प्रसन्न होते है। इस मंत्र के जाप से परम सुख की अनुभूति होती है। राधा नाम जपने से साधक की सभी मनोकामनाएं की पूर्ति होती है।
राधा नाम को शास्त्रों में एक सिद्ध मंत्र बताया गया है। मान्यता अनुसार, राधे-राधे का जाप करने वाला व्यक्ति सभी पापों से मुक्त रहता है।
राधे-राधे के जाप से व्यक्ति का मन शांत रहता है और एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। राधे-राधे बोलने से व्यक्ति के अंदर की बुरी भावनाओं का भी अंत होता है।
राधा-राधा जपने वाले साधक को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। यह बोलने से व्यक्ति के मोक्ष के द्वार खुल जाते है। साथ ही, उसे बैकुंठ में भी स्थान प्राप्त होता है।
राधे-राधे करने से मन के भीतर सकारात्मकता भी आती है। सिर्फ राधे-राधे जपने से भी व्यक्ति जीवन और मरण के चक्र से भी मुक्त हो जाता है।