अंक शास्त्र में मूलांक के आधार पर किसी भी जातक के व्यक्तित्व, स्वाभाव, भविष्य आदि का अनुमान लगाया जाता है। आइए जानते है ऐसे मूलांक के बारे में जो दुनिया में खूब नाम कमाते है?
मूलांक निकालना बेहद आसान होता है। 1 से लेकर 9 तारीख के बीच जन्मे जातकों का मूलांक वहीं तारीख होती है, जबकि 12 तारीख को जन्में लोग ऐसे अपना मूलांक निकाल सकते है 1+2=3, 12 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है।
3 मूलांक के लोग स्वाभाव से जिद्दी होते है और एक बार किसी भी काम को करने का ठान ले तो पूरा करके ही दम लेते है। इस मूलांक के लोग दुनिया में काफी नाम कमाते है।
मूलांक 3 वालों जातक बेहद निडर और खुले विचारों वाले माने जाते हैं। इस मूलांक के लोग शांतिप्रिय, कोमल हृदय, मृदुवाणी और सच बोलने वाले होते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार, 3 मूलांक वाले बुद्धिमान, साहसी और निडर होते है। काम के प्रति निष्ठावान होने के चलते इस मूलांक के लोग अपने काम में हस्तक्षेप पसंद नहीं करते है।
इस मूलांक के लोग नौकरी और व्यापार में खूब नाम कमाते है और उच्च पदों तक जाते है। अपनी क्रिएटिविटी और ज्ञान के दम पर 3 मूलांक वाले समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते है।
3 मूलांक वालों का पारिवारिक जीवन सुखमय और खुशहाल रहता है। दोस्तों के साथ, 3 मूलांक वालों का अच्छा संबंध होता है।
3 मूलांक के स्वामी बृहस्पति देव होते हैं। इस मूलांक के जातक बुद्धिमान होते है और इन पर श्रीहरि का आशीर्वाद भी रहता है। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित है।
अगर आपको अंक शास्त्र से जुड़ी ये स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com