क्रोध भी एक भावना है। कभी-कभी गुस्सा आना सामान्य बात है, लेकिन हमेशा गुस्से में रहना सही नहीं है। अंक ज्योतिष में बताया गया है कि कुछ मूलांक के लोग स्वभाव से ही गुस्से वाले होते हैं।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 1 के लोग क्रोध के मामले में सबसे आगे होते हैं। इनका गुस्सा शांत करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है।
मूलांक 1 के लोग आत्मनिर्भर होते हैं। यह भी एक कारण होता है कि इन्हें सामान्य लोगों से ज्यादा गुस्सा आता है।
अंक शास्त्र की मानें तो इस लिस्ट में मूलांक 3 के लोग भी शामिल है। माना जाता है कि इन्हें छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ जाता है।
इस मूलांक के लोग काफी इमोशनल होते हैं। यही कारण है कि ये धोखा मिलने पर अपने क्रोध पर चाहकर भी काबू नहीं कर पाते हैं।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 8 के लोग भी गुस्से वाले होते हैं। इन लोगों का गुस्सा शांत करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होता है।
मूलांक 8 के लोग अत्यधिक महत्वकांक्षी माने जाते हैं। इस वजह से कहा जा सकता है कि इन्हें गुस्सा थोड़ा ज्यादा आता है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा सकती है।
यहां हमने जाना कि किस मूलां के लोगों को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ