राहु-सूर्य के घातक योग से इन 3 राशियों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान


By Prakhar Pandey02, Mar 2024 01:34 PMnaidunia.com

मार्च का महीना

मार्च के महीने के मध्य में एक ऐसा योग भी बन रहा है जिसमें राहु और सूर्य एक खतरनाक योग का निर्माण करने वाले है। आइए जानते है राहु-सूर्य के घातक योग से किन राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है?

18 वर्ष बाद

18 सालों बाद 14 मार्च को राहु और सूर्य मीन राशि में ग्रहण योग बनाने वाले है। इस योग का अशुभ प्रभाव लगभग सभी राशियों पर पड़ने वाला है। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिस पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने वाला है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों पर इस खतरनाक योग का हानिकारक परिणाम पड़ने वाला है। यह संयोग कुंडली से छठे भाव में बनने वाला है। राहु और सूर्य की युति इस राशि वालों के लिए बेहद खतरनाक होगी।

छठे भाव में युति

छठे भाव में राहु और सूर्य की युति से तुला राशि वालों को अपने दुश्मनों से सावधान रहना होगा। साथ ही, स्वास्थय संबंधी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। कुंडली का छठा भाव दुश्मन, भय, बाधा, रोग और कोर्ट-कचहरी का स्थान होता है।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए भी सूर्य और राहु की यह युति बेहद अशुभ साबित होगी। यह युति अष्टम भाव में बनने वाली है। युति की इस अवधि में सिंह राशि वालों को अपनी सेहत के प्रति भी सजग रहना पड़ेगा।

कम करें खर्चे

इस राशि के जातकों को अपने फिजूल के खर्चों पर विराम लगाना पड़ेगा। साथ ही, युति की इस अवधि में पार्टनर से रिश्ते भी खराब हो सकते है। व्यापारिक सौदा भी नुकसान पहुंचा सकता है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों पर यह युति काफी अशुभ रहने वाली है। राहु और सूर्य के इस योग से कुंभ राशि वालों पर झूठे आरोप लग सकते है। साथ ही, बेमतलब खर्चों का सामना भी करना पड़ सकता है।

वैवाहिक जीवन

युति की इस अवधि में कुंभ राशि के विवाहित जातकों को जीवन में टेंशन का सामना भी करना पड़ सकता है। इस अवधि में साझेदारी व्यवसाय करते समय सावधानी बरतें।

अगर इस खतरनाक योग से जुड़ी स्टोरी आपको जानकारी पूर्ण लगी हो तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शिवलिंग पर लगाएं त्रिपुंड, जीवन में कभी नहीं आएगी गरीबी